
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव श्रीकृष्ण इंटर महाविद्यालय के मैदान पर खगड़िया के लाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लाल शहीद कैप्टन आनंद के स्मारक का लोकार्पण परबत्ता जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कैप्टन आनंद के माता ममता देवी एवं पिता मधुकर सनगही के समक्ष लोकार्पण किया। वहीं लोकार्पण के दौरान सैकड़ों ग्रामीण युवाओं, बुजुर्गों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी गई थी, जहां मौजूद लोगों के आंखें नम थीं।

वहीं पूछताछ में शहीद कैप्टन आनंद के माता-पिता ने बताया कि कैप्टन आनंद पूरे देश के युवाओं और नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत थे हैं और युगों युगों तक रहेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मेरा बेटा हर दिन हर युवाओं हीं नहीं बल्कि हर एक देशवासियों के चेहरे पर और पूरे नौजवानों के बीच साया बनकर मौजूद रहते हैं और रहेंगे। पुरे देशवासियों बरसों बरसों युगो युगो तक भूले नहीं पाएंगे। अंततः परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार को शहीद कैप्टन आनंद के स्मारक के लोकार्पण कार्य को लेकर माता-पिता ने आभार व्यक्त किया।

वहीं परबत्ता विधायक ने कहा कि कैप्टन आनंद हमारे खगड़िया जिला वासियों ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आन बान और शान थे और शहीद होकर उन्होंने पूरे देश के हर एक नौजवानों का सीना चौड़ा किया हैं। जिसके कारण उनकी याद उनके कार्य उनके इस बलिदानी को पूरा देश कभी भूल नहीं पाएंगे और उनकी यादगार को लेकर हीं नयागांव की पावन धरती पर उनके स्मारक का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की अर्थी पर कंधे देने के बाद दूसरे बार शहीद कैप्टन आनंद के हीं पार्थिव शरीर को कंधा देने का सौभाग्य प्राप्त हुई हैं।

श्रीकृष्ण इंटर महाविद्यालय में हीं मेरे पिता, मैं और आज इतने छोटे छोटे बच्चे पढ रहे हैं, जहां बड़े खुशी की बात है कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां की संख्या सर्वाधिक देखीं जा रही हैं। इतना हीं नहीं शहीद कैप्टन आनंद का प्रतिमा का निर्माण वहीं कारीगरों द्वारा की गई हैं, जिन्होंने मेरी मां की भी प्रतिमा का बेहतरीन रूप दिया था। इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि मैं शहीद के मामले को कोई गंदी राजनीतिक पर नहीं विश्वास करता। सच को सच और झूठ को झूठ जो नहीं कहते वो एक अच्छे इंसान नहीं बल्कि मुर्दा के समान है। ग्रामीणों का संबंध खुन, मिट्टी और जन्म मरण का संबंध बताया। और उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को प्यार सम्मान को जीते जी सुद समेत वापिस करने का दावा किया। और उपस्थित बच्चों को देश का भविष्य व निर्माता कहा। अंततः उन्होंने आत्मनिर्भर परबत्ता बनाने को लेकर बल देकर लगातार प्रयासरत होने की बात बताई।

मौके पर आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू मिडिया प्रभारी साकेत कुमार , मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, खिड़ाडीह मुखिया राहुल सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, जदयू नेता ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह , मुखिया बंटू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कोलवारा छोटू मंडल , राहुल राज, वार्ड सदस्य गौतम कुमार, आदि उपस्थित थे।
