श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला के परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया । वहीं औचक निरीक्षण में पाया गया कि मेडिकल रूम में दवाई उपलब्ध होने के बावजूद भी आने वाले मरीजों को दवाई नहीं दी जाती हैं। इसके साथ-साथ अस्पताल परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता पाने समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी विगत दो दिनों से बिना छुट्टी स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए हैं। इतना ही नहीं अपने बचाव के लिए डा0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने मेज पर एक आवेदन छोड़ा था, जो कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा प्रभारी के नाम से था। स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों तथा मरीजों से पूछने पर विधायक ने पाया कि डा0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी भगोड़े तथा आए दिन बिना बताए अवकाश पर रहने वाले चिकित्सा प्रभारी में से एक है। पूछताछ में यह भी पता चला कि डा0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी को जब भी अवकाश पर जाना होता है, अपने बचाव के लिए इसी तरह की चिट्ठी बना कर कार्यालय में छोड़ देते है। नियमानूकूल अवकाश के लिए उच्च पदाधिकारी से पत्राचार नही करते हैं तथा छुट्टी से लौटने पर अनुपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज कर देते है। डा0 धमेन्द्र कुमार चौधरी के छुट्टी से संबंधित सारे आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकरी, परबत्ता द्वारा जब्त किया गया है। अनुपस्थिति पंजी का अवलोकन करने से यह पता चलेगा कि स्वास्थ्य केन्द्र के कई कर्मचारी कई दिनों से छुट्टी पर है, परंतु अनुपस्थिति पंजी में कुछ भी अंकित नही किया गया है। जिससे यह पता चलता है कि जो कर्मी बिना जानकारी दिए छुट्टी पर गए हैं। छुट्टी से आने के बाद पुनः अनुपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके।

जबकि वहीं इस मामले सीएचसी प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार चौधरी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताएं की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मैं अवकाश पर हूं इसकी सूचना खगड़िया सिविल सर्जन को दे दी गई है और उनके द्वारा छुट्टी देने के बावजूद भी सीएससी प्रभारी से वापस अपने गांव आया हूं। इसके बावजूद भी मेरी अनुपस्थिति में परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की जैसी सोच और जैसी नजरिया होंगे। वो स्वतंत्र हैं, मुझे कोई आपत्ती नहीं है।