एक मां की पुकार- हमें बेटा के बदले बेटा चाहिए ।।

एक मां की पुकार- हमें बेटा के बदले बेटा चाहिए ।।

IMG 20221221 WA0123

एक मां की पुकार- हमें बेटा के बदले बेटा चाहिए ।।

दोस्त ने ही अपने दोस्त की जिंदा जलाकर कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, परिजनों ने घंटों किया मुख्य सड़क जाम ।।

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड के समिप एक गैस सिलेंडर लाने ले जाने का काम करने वाले मजदूर को जिन्दा जलाकर हत्या करने के मामले में परिजनों एंव ग्रामीणों ने मुआबजा कि मांग एंव हत्यारे कि गिरफ्तारी को लेकर घंटों सडक जाम कर आगजनी करते हुये प्रर्दशन किया| इस घटना कि जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रिय रंजन दल बल के साथ पहुचकर ग्रामीणों एंव परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुये आवश्यक कार्यवाही की बात कहने पर जाम को हटाया गया|इस दौरान थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि समाजसेवी इंजीनियर सुजीत कुमार के द्वार सीओ को सुचना दे दि गई है| हम लोगो ने भी सीओ को सुचना दिया है। मुआबजा कि बात कहते हुये अपराधीयों कि गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान करते हुये कार्यवाही की बात कही गई| इस दौरान मृतक के परिजन एंव दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे| इस घटना के शिनाख्त में प्रशासन जुट गई है और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जाकर बारीकी से इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *