नरायणपुर प्रखण्ड के शाहजहांपुर के बडी बिशनपुर गाँव में भीषण आग लगने पर छ:घर जलकर हुये राख ।।
शाहजहांपुर के बडी बिशनपुर में भीषण आग लगने पर छ: घर जलकर हुये राख, मौके पर दमकल गाड़ी नहीं पहुचने पर आग की लपटें हुये तेज।।
भागलपुर जिले के प्रखंड नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के बड़ी बिशनपुर में भयंकर आग लग जाने से छ: अधिक घर जलने घर के सारे समान जलकर हुये राख | मौके पर अबतक पुलिस प्रशासन द्वारा दमकल गाड़ी नहीं पहुचने पर आग पर काबू नहीं पाया गया । वही ग्रामीण द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है । आग कि लपटें बेकाबू होते हुये दिखाई दि रहा रहा । आग को देखते हुये इलाके में अफरा तफरी का माहौल देखी जा रही है ।