एसपी ने मासिक अपराध गोष्टी में थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।।
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी में सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि दियारा क्षेत्रों में अपराधियों का नहीं चलने दिया जाएगा। अगर अपराधी अशांति करता है, तो उसपर पुलिस विधिवत कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह सजग है। श्री सरोज ने कहा कि पुलिस हर संभव किसानों के सहयोग के लिए तत्पर है। अगर पीड़ित समय पर जानकारी दे तो कार्रवाई अवश्य होगी। दियारा क्षेत्रो में पुलिस गस्ती के लिए घुड़सवार दस्ता को नियुक्त किया गया है। पुलिस पिकेट पर बीएमपी जवान को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। फसल की कटाई के समय में नाव से पुलिस अधिकारी भी गस्त करेंगे। किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।
दो-तीन दिन पूर्व नदी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा मछली के लिए रंगदारी की मांग किया गया था। जिसमें नदी थाना के पुलिस अधिकारी ने तत्काल उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जिस तरह से थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था। उसको चैलेंज लेकर पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के बीच अपनी पहचान बनाया है। इसको लेकर रंगरा एवं खरीक थानाध्यक्ष को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एसपी ने बताया कि अवैध हथियार का भय दिखाकर जलकर पर कब्जा अवैध रूप से रंगदारी की मांग करने वाले को लेकर हमलोग पूरी तैयारी कर लिए हैं।
अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि दियारा में पिछले दिनों सीमावर्ती क्षेत्र में गोलीबारी को लेकर के नवगछिया के कुछ अपराधीयो के मरने की सूचना है। लेकिन मात्र एक अपराधी की मरने का पुष्टि हो पाया है। गोपालपुर के सोनू यादव की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर उन्होंने बताया कि सोनू यादव की हत्या का पुष्टि अभी तक नहीं हो पाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए फिर से कुर्की जब्ती एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। इस अपराध गोष्ठी के मौके पर उन्होंने हाल की घटनाओं को लेकर के पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा, खरीक आदि थाना क्षेत्र में जो हाल में घटनाएं हुई हैं उसको लेकर के समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया है। अपराध गोष्ठी मे हेड क्वार्टर डीएसपी एसके पांडे, नवगछिया इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत कई थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी मौजूद थे।