विभिन्न मामले में अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ।।

विभिन्न मामले में अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ।।

Screenshot 2022 1113 160954

विभिन्न मामले में अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ।।

  • 35 सौ रुपिया वाहन जांच में जुर्माना वशूला गया

नवगछिया। झंडापुर ओपी ने गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर कबाड़ी टोला में छापेमारी कर 5.5 लीटर देशी शराब के साथ बिहपुर के मिल्की निवासी कारोबारी मो शौकत को एएसआई पवन कुमार सिंह एवं एएलटीएफ प्रभारी बिहपुर चंदन दुबे द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर खरीक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काजीकोरैया हनुमान मंदिर समीप छापेमारी कर शराब के नशे में काजीकोरैया निवासी पुनीत कुमार दास को खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वही गोपालपुर थाना कांड संख्या- 612/22, हत्या, आर्म्स एक्ट व अन्य कांडों के अभियुक्त गोसाईगांव निवासी प्रमोद यादव को एएसआई राजेश कुमार राम के द्वारा के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया। वही रँगरा थाना कांड संख्या- 613/22, शराब मामले के अभियुक्त गोपालपुर के गोसाईगांव निवासी चंदन कुमार और रँगरा सधुआ गाँव निवासी पंकज कुमार शर्मा को एएसआई चंदन कुमार द्वारा पीएचसी रँगरा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि रँगरा थाना कांड संख्या- 518/21, कांड के अभियुक्त पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के कलकला निवासी नीतीश कुमार शर्मा, पंकज शर्मा को सनोज कुमार राजवंशी के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तो को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान गोपालपुर थाना, झंडापुर ओपी, भवानीपुर ओपी और जाह्नवी चौक टीओपी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच के क्रम में कुल 35 सौ रूपीए जुर्माना वशूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *