नारी सम्मान को उकेरकर सुश्री तृप्ति तोमर एवं डॉ. शरद खरे बने प्रथम विजेता

नारी सम्मान को उकेरकर सुश्री तृप्ति तोमर एवं डॉ. शरद खरे बने प्रथम विजेता

IMG 20210324 WA0038

इंदौर(मप्र)। भारत के लेखकों को प्रोत्साहन और मातृभाषा हिंदी के सम्मान की दिशा में हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार के प्रयास सतत जारी हैं। इसी निमित्त ‘तुम केन्द्र-हम धुरी’ (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) विषय पर आयोजित स्पर्धा में क्रमशः सुश्री तृप्ति तोमर एवं प्रो.डॉ. शरद खरे बने प्रथम विजेता बने हैं जबकि विजेता बनने में डॉ. एन.के. सेठी तथा गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ कामयाब रहे हैं।

WhatsApp Image 2021 02 06 at 9.21.24 PM


इस १५ वीं स्पर्धा के परिणाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,इस बार भी स्पर्धा में अनेक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई,किन्तु श्रेष्ठता अनुरुप चयन किया गया। विभिन्न बिन्दुओं पर चयन करके निर्णायक मंडल ने पद्य विधा में सुश्री तृप्ति तोमर (भोपाल,मप्र) को पहला स्थान दिया है, जबकि इसी वर्ग में डॉ. सेठी (बांदीकुई,राजस्थान) दूसरे एवं नमिता घोष (बिलासपुर,छग) तीसरे स्थान पर रहे हैं। सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ (मुम्बई- महाराष्ट्र)को चौथा यानी विशेष स्थान दिया गया है।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1


श्रीमती जैन ने बताया कि,स्पर्धा के अन्तर्गत डॉ. शरद खरे (मंडला,मप्र) ने गद्य विधा में पहला एवं गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ (बीकानेर-राजस्थान)ने दूसरा स्थान पाया है। इसी तरह इसी वर्ग में डॉ. अर्चना मिश्रा शुक्ला (कानपुर,उप्र)को तीसरा और सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफर’ (देवास ,मप्र)को विशेष स्थान मिला है।
95 लाख दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह पा रहे इस मंच की संयोजक सम्पादक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह एवं मार्गदर्शक डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’ ने सभी विजेताओं और सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई देते हुए सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया है।

WhatsApp Image 2021 03 15 at 00.10.13


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *