भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड परिसर के नगर परिषद भवन मे नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अभीयान का शुभारंभ किए गए ।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,सभापति नीलम देवी,सीओ शंभुशरण राय ने संयुक्त रुप पौधा रोपन कर शहर को स्वच्छ एंव निर्मल रखने को लेकर चर्चा करते हुए उपदेश दिए ।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने मिडिया को बताया कि नमामि गंगे के तहत पौधा रोपन कर शहर को स्वच्छ रखने के लिए विचार करते हुए कर्मचारीयो को निर्देश दिए।इस दौरान कई वार्ड पार्षद नगर परिषद के कर्मचारी एंव अंचल के कर्मचारी व नमामि गंगे के सदस्य मौजुद थे।
सुलतानगंज मे नमामि गंगे के तहत पौधा रोपन ।। Inquilabindia
सुलतानगंज मे नमामि गंगे के तहत पौधा रोपन ।। Inquilabindia
