सफाई कर्मी ने पुलिस संवन्वयन के अध्यक्ष पर सफाई नहीं करने पर मारपीट कर जेल भेजने का लगाया आरोप।। भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में तीन दिनों से शहर में साफ सफाई नहीं होने पर कुड़ा का अंबार लग गया।वहीं शहर के ग्रामीणों ने बताया कि एएसआई मुकेश कुमार सिंह एंव सभापति नीलम देवी के पुत्र सन्नी कुमार से विगत तीन दिन पुर्व मारपीट का मामला हुआ था।जिससे शहर में कुड़ा उठाव बंद होने से महामारी फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा की एएसआई मुकेश कुमार रोज की तरह संजय महलदार के यहां से मछली दारू की पार्टी मनाकर सभापति नीलम देवी के पुत्र सन्नी कुमार के साथ मारपीट किए , जिसका सीसीटीवी विडिओ फुटेज शहर के विभिन्न लोगों के वाट्सएप पर विडिओ वायरल होने से एएसआई मुकेश कुमार सिंह के द्वारा झुठे केस का निंदनीय घटना शहर में चर्चा हो रही है।जिससे पुलिस के गलत रवैये की घोर निंदा की जा रही है।वहीं सफाई कर्मी के हवलदार विनोद कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी घुमते हुए ओभर ब्रिज के पास जाने पर पुलिस पब्लिक संवन्वयन के अध्यक्ष दिपांकर कुमार उर्फ संजय कुमार के द्वारा कहा गया की नगर में सफाई क्यो बंद रखे हो सारे सफाई कर्मी अपने काम पर लग जाओ नहीं तो पुलिस द्वारा पिटवाकर जेल भेजने की धमकी दि है।वहीं इस मामले में सफाई कर्मी में आक्रोश व्याप्त है।और इसकी सुचना सभापति नीलम देवी के आवास पहुंच कर सफाई कर्मी ने शिकायत किए।वहीं इस मामले में सभापति नीलम देवी ने बताया कि सफाई कर्मी की शिकायत पर वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर जो निर्णय सारे पार्षद लेंगे उसपरविचार किया जाएगा।
सुलतानगंज नगर मे तीन दिनों से साफ सफाई नहीं होने पर कुंडा का अंबार।। InquilabIndia
सुलतानगंज नगर मे तीन दिनों से साफ सफाई नहीं होने पर कुंडा का अंबार।। InquilabIndia
