भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे जाम की समस्याओं को लेकर व्यवसायिक के साथ संयुक्त बैठक कि गई।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने की ।बैठक के दौरान जाम की समस्याओं के बारे मे चर्चा करते हुए ।शहर के लोगों को जाम कि समस्याओं के निदान को लेकर वार्तालाप किए।

इस दौरान थाना अध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने बताया कि जाम की समस्याओं के निदान को लेकर व्यवसायिक के साथ बैठक कि गई। जो सरकारी ओटो स्टेण्ड हैं वहीं आटो लगाने का निर्देश देते हुए।सुरक्षा को देखते हुए मुख्य मुख्य जगह पर एक दो दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।इसके लिए थाना एंव व्यवसायिक ने मिलकर चंदा किए हैं।जो सीसीटीवी कैमरा जगह जगह लगाकर स्टोल किया जाएगा। इसके लिए चेक किया जाएगा।और क्राईम कंट्रोल के लिए भी बहुत कारगर का माध्यम हैं।इस दौरान व्यवसायिक संगठन के लोग एंव शहर के तमाम व्यवसायिक मौजुद थे।