अधिकारियों ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण ।

Screenshot 2022 1119 174221

अधिकारियों ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण ।

नवगछिया। गोपालपुर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने प्राथमिक विद्यालय मौधा यादव टोला, बडी मकंदपुर व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला, बडी मकंदपुर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय वीरू टोला अभिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचगछिया तथा अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने मध्य विद्यालय अभिया व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गाली टोला अभिया का निरीक्षण किया। औंचक निरीक्षण किये जाने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजा जायेगा।

साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक व निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा

नवगछिया। गोपालपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा भागलपुर ने साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता के जिला परिषद शिक्षक राजीव रंजन गुप्ता बिना आवेदन के अनुपस्थित थे। परन्तु विद्यालय प्रधान द्वारा निरीक्षी पदाधिकारी को देखकर आकस्मिक अवकाश उनके काॅलम में दर्ज कर दिया गया। जो कि विद्यालय प्रधान के मनमानेपन एवं उद्दंडता का द्योतक है। दो अतिथि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा था। छात्रों की उपस्थिति काफी कम व पठन पाठन की दयनीय स्थिति के आरोप में निरिक्षण की तिथि का पारिश्रमिक दो हजार रुपये मात्र विद्यालय प्रधान के वर्त्तमान माह के वेतन से कटौती एवं विद्यालय प्रधान का एक वार्षिक असंचयात्मक रुप से काटने की अनुशंसा तथा अनुपस्थित जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक राजीव रंजन गुप्ता का वेतन काटने एवं दोनों की सेवा पुस्तिका में दर्ज करने की अनुशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *