चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार ।।
नवगछिया। ढोलबज्ज़ा थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक समीप वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक ढोलबज्ज़ा निवासी सुमन कुमार यादव को चोरी की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सुमन कुमार ने पुछताछ में युवक उक्त मोटरसाइकिल को कटिहार के काढागोला से किसी से खरीदने की बात बता रहा है। पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। वही मामले को लेकर कांड दर्ज कर बुधवार के दिन मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे मामले की जांच की जा रही है।