सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष रमेश शुक्ला के निधन पर शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।।
नवगछिया। खरीक प्रखंड के तुलसीपुर सरस्वती शिशु मंदिर तुलसीपुर के अध्यक्ष रमेश शुक्ला के निधन पर शुक्रवार को विद्यालय समिति के सभी अधिकारी एवं सदस्यो ने उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। बता दें कि रमेश शुक्ला हार्ट की बीमारी से पिछले एक माह से पटना में इलाज़रत थे। इलाज़ के बाद वे घर लौटे और अगले ही दिन तुलसीपुर स्थित उनके आवास पर अचानक तबियत बिगड़ा और उनका निधन हो गया। रमेश शुक्ला पूर्व पंसस सदस्य सह वर्तमान पंसस प्रतिनिधि थे। लाल बाबू राय में कहा रमेश बाबू के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शिव निवास जी, सचिव शिवशंकर प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष लाल बाबु राय, प्रधानाचार्य संतोष भारती, आचार्य अभिनव कुमार, आचार्या मिनी कुमारी, अंजलि कुमारी आदि उपस्थित थे।