अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर।

अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर।

Screenshot 2022 1105 054355

अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर।

  • पेट्रोल भरवाने के लिए दोनो युवक गए थे पंप

नवगछिया। रँगरा एनएच 31 धरहरा चौक के समीप शुक्रवार को दिन के सवा ग्यारह बजे मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गोपालपुर के धरहरा निवासी शिक्षक प्रदीप शर्मा के पुत्र शशि कुमार शर्मा 25 वर्ष के रुप में की गई है। जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मृतक का भतीजा 15 वर्षीय रमण कुमार शर्मा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये मायागंज भागलपुर रेफर किया है। मृतक के भाई कमल शर्मा ने बताया कि शशि और बड़े भाई अनिल शर्मा का पुत्र रमण मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिये गांव से भवानीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे।

इसी दौरान धरहरा ढाला के पास एनएच 31 पर रंगरा की ओर से आ रहे एक स्कार्पियो चालक ने लापरवाही और तेज गति से परिचालन करते हुए उसके भाई की मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा। शशि का सर फट गया। जबकि पीछे बैठे रमण बुरी तरह घायल हो गए। इधर मौके का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग निकले। घटना की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही रंगरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रंगरा ओपी अध्यक्ष मेहताब खान अपने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। परिजन अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे जहां युवक के शव को देखते हीं उनकी मां वहीं गिर पड़ी। अन्य परिजन छाती पीट कर रो रहे थे। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक शशि कुमार एसएससी के एलडीसी के पद पर दिल्ली के आर के पुरम में कार्यरत थे। जो छठ पूजा में छठ मनाने के लिए घर आए हुए थे। मृतक के पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *