अजय रविदास को बिहार उद्योग विभाग के सहायक निदेशक के द्वारा मोमेंटो से किया गया सम्मानित ।।
नवगछिया। उद्योग विभाग से सम्बंधित योजनाओं की ऋण स्वीकृति/वितरण शिविर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को संत रैदासा फुटवियर उद्योग नारायणपुर के अध्यक्ष अजय रविदास को स्टॉल लगाने हेतु बिहार उद्योग विभाग के सहायक निदेशक के द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अजय का पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप बहुत मेहनती हो। उद्योग के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हो आगे बढ़ो। मौके पर उद्योग महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि भागलपुर जिले में बहुत अच्छा कार्य अजय कर रहे हैं। सभी ने अजय की खूब प्रशंसा की।