श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा ।

IMG 20221104 WA0177

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा ।

नवगछिया। बाल भारती विद्यालय में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कोलकाता से आये पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने मनुष्य जीवन की उत्पत्ति और उत्पति मे माता की भूमिका का वर्णन किया। तीसरे दिन की कथा में ध्रुव के जीवन चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर एक आदर्श पुत्र और एक सच्चे भक्त के रूप में समाज को स्थापित करना चाहिए। बाल व्यास पंडित जी ने गो और गोशाला, धर्मशाला के महत्व पर भी प्रकाश डाला। तीसरे दिन भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें मुख्य यजमान बेटे प्रांशु यादुका एवं नमन यादुका ने भगवान का किरदार निभाया। कथा के चौथे दिन कल कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आयोजन को सफल बना रहे है। मौके पर राहुल केडिया, मीनाक्षी केडिया, मंजू अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजीव सराफ, सुमन सराफ, विवेक केडिया, सुचिता केडिया, नवनीत सिंह, देव प्रसाद सिंह, विकास पांडेय, सौरव नारनोली, मनोज चौधरी, शंभु रुंगटा, मनोज सराफ, नागेश्वर भगत, अवधेश गुप्ता, दयाराम चौधरी, सजन शर्मा, सुरेश केडिया, शंकरलाल चिरानियाँ, संतोष अग्रवल, सपना शर्मा, कविता अग्रवाल, चित्रा टिबरेवाल, कंचन खेमका आदि लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *