युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने छठ घाट पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
नवगछिया।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने लोक आस्था एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन नवगछिया अनुमंडल के उस्मानपुर कलबलिया घाट पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर नमन किया। साथ ही प्रदेशवासियों के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।
श्री यादव ने कहा कि चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की आराधना-साधना से हमें सदाचरण,त्याग, तपस्या, आत्मिक पवित्रता और स्वच्छता की प्रेरणा मिलती है। हर दृष्टिकोण से मानव जीवन के लिए भगवान भाष्कर और प्रकृति की उपासना-आराधना फलदायी और उपयोगी है।
श्री यादव ने कहा कि महापर्व छठ पूजा देश और प्रदेश भर में ही नही बल्कि विदेशों में भी यह महापर्व छठ पूजा,अनुष्ठान
सुख-समृद्धि, आरोग्यता एवं मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए अपार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसलिए केंद्र सरकार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को राष्ट्रीय पूजा घोषित कर देने चाहिए।