कांति शर्मा हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

Screenshot 2022 1026 100547

कांति शर्मा हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

नवगछिया। विगत 17 अक्टूबर की देर रात ढोलबज्जा निवासी संचू शर्मा के पुत्र कांति शर्मा के हत्याकांड में संलिप्त चार अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतक के पुत्र कृष्णा कुमार को पुलिस ने घटना के अगले हीं दिन गिरफ्तार किया था। कृष्णा की पहली गिरफ्तारी के बाद हीं पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया। मामले में नवगछिया एसपी कार्यालय से मिले प्रेस नोट के अनुसार बताया जा रहा है कि- घटना के पहले जिस मोबाइल फोन से मृतक पुत्र कृष्णा ने गायत्री देवी व अपराधियों से बात कर लाइनर का काम कर रहे थे। उस मोबाइल फोन को कृष्णा कुमार ने जमीन के अंदर गाड़कर छिपा दिया था। ढोलबज्जा पुलिस ने लाइनर कृष्णा व गाड़ा गया मोबाइल बरामद किया था। बताया कि मृतक कांति शर्मा की पहली पत्नी गायत्री देवी व पुत्र कृष्णा कुमार ने जमीन में हिस्सा लेने के फिराक में हीं षड्यंत्र के तहत कांति शर्मा की हत्या पहली पत्नी गायत्री ने अपना दुसरा पति पूर्णियां जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमाता गांव निवासी सत्यनारायण मंडल के पुत्र खगेश मंडल उर्फ राकेश मंडल से करवा दिया।

जिस पर ढोलबज्जा पुलिस सख्ते में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए, खगेश मंडल उर्फ राकेश के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। खगेश मंडल ने गिरफ्तारी के बाद अपने स्वीकरोक्ति बयान मे घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमाता गांव निवासी रघु ऋषि, कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा चांदपुर टोला मोरसंडा गांव निवासी बबलू मंडल व बिछो मंडल का नाम बताया गया। निशानदेही पर रघु ऋषि, बबलू मंडल व बिछो मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं अब बचे हुए प्राथमिकी अभियुक्त गायत्री देवी व अप्राथमिकी अभियुक्त खोखा ऋषिदेव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा छापेंमारी जारी है, जल्द ही दोनो आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *