नवटोलिया काली मंदिर विवाद को लेकर एसडीओ (SDO) एवं एसडीपीओ (SDPO) ने की मंदिर कमिटी के साथ बैठक ।।

नवटोलिया काली मंदिर विवाद को लेकर एसडीओ (SDO) एवं एसडीपीओ (SDPO) ने की मंदिर कमिटी के साथ बैठक ।।

IMG 20221023 WA0085

                         नवटोलिया काली मंदिर विवाद को लेकर एसडीओ (SDO) एवं एसडीपीओ (SDPO) ने की मंदिर कमिटी के साथ बैठक ।।

 

  • बैठक में पूर्व के मंदिर कमिटी को रखा बरकरार
  • पदाधिकारी ने कमिटी के सदस्यों से शांति माहौल में त्यौहार मनाने व अशांति फैलाने वालों पर त्वरित कार्यवाई का दिया निर्देश

नवगछिया। आगामी कालीपूजा, दीपावली व छठ पूजा (chathpuja) में लगने वाले मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में नारायणपुर उच्च विद्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में नारायणपुर सीओ अजय सरकार, भवानीपुर ओपी के एसआई बसंत कुमार, उप-प्रमुख अशोक यादव, मुखिया प्रीतम मिश्रा, सरपंच संजय सहनी, समाजसेवी संजय चौधरी उर्फ सेठ जी, समाजसेवी अरविंद चौधरी, धनंजय झा समेत काली मंदिर कमिटी के करीब दो दर्जन सदस्य शामिल हुए। बैठक में विगत 16 अक्टूबर को नवटोलिया काली मंदिर में हुई मंदिर कमिटी के लोगों के साथ झड़प मामले की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर चर्चा हुई। वहीं, सभी पक्षों के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने और त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। साथ ही अमन-चैन से रहने का संकल्प लिया।

IMG 20221020 WA0003

 

इस अवसर पर एसडीओ उत्तम कुमार ने सभी पक्षों से समस्या सम्बंधित बातो की जानकारी ली। एसडीओ ने कहा कि रविवार को हुई झड़प की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की तैयारी पूरी है। सभी लोग शांति-व्यवस्था कायम रखें। आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर मनायें। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार डीजे और रिकॉर्डेड म्यूजिक नहीं बजायें।विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस टीम उपस्थित रहेगी। एसडीओ ने विसर्जन जुलूस का रूट मैप तैयार करने का निर्देश भी दिया। वही पूर्व के मंदिर कमिटी को बरकारार रखते हुए एसडीओ ने कमिटी के सभी सदस्यों को नियमों का पालन करने और आपसी सामंजस्य बनाकर कमिटी संचालित करने का सुझाव दिया। वही एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मंदिर कमिटी के साथ मारपीट मामले को लेकर कहा कि कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जो भी दोषी होंगे वे दंडित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *