पटना में विधानसभा मार्च को लेकर किसानसभा का जागरण रथ पांचवें दिन रविवार को बिहपुर से रवाना होकर सुल्तानगंज के मीतीचक पहुंचकर दूसरे चरण के इस जत्थे का समापन हुआ।इससे पूर्व शनिवार की शाम जत्था बिहपुर पहुंचने के पूर्व पूरे दिन प्रखंड के बभनगामा, सोनवर्षा,झंडापुर,बिहपुर बाजार,स्टेशन गोलंबर,मड़वा महंत स्थान चौक समेत नारायणपुर प्रखंड के कई गांवों में सघन जनसंपर्क व 12नुक्कड़सभा किया।जिला संयोजक कामरेड निरंजन चौधरी,बालेश्वर गुप्ता,सुदामा प्रसाद सिंह,छोटेलाल यादव,हिमांशु कुमार,शारदा सुमन चौधरी च चेतन चौधरी आदि ने कहा कि इस दौरान इस जत्थे को आमजन व किसानो का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है।बिहार किसानसभा की मांग है कि किसान विरोधी तीनो काले कानून की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कानून बने, स्वमीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए,किसानों के सभी प्रकार की कर्ज माफी एवं 60 वर्ष के उपर वाले सभी किसानों को 10 हजार रूपया मासिक पेंशन दिया जाए।24 को विधानसभा मार्च के लिए किसानसभा के बैनर तले इलाके के किसान सोमवार को पटना के लिए कूच किया।