बिहपुर रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पिछले दिनों हाजीपुर के कुशहा आश्रम में आयोजित 27 वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया राज्य चैंपियन बना।
चैम्पियन बनाने बाले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,अमन कुमार,राजा कुमार,मुकुल कुमार,मो0 सैफ अली,अमित कुमार,गुलशन कुमार,अभिनाश कुमार,सूरज कुमार व प्रशिक्षक घनश्याम कुमार,को सम्मानित किया गया।सोमवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ई कुमार शैलेंद्र ऩे सभी खिलाड़ियों को अँवस्त्रम से सम्मानित किया ।साथ खेल और खिलाड़ियों के विकास की बात कही।समारोह की अध्यक्षता राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।वहीं सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए मनोज कुमार लाल.प्रभुनंदन चौधरी. रूपेश रूप.संजय राय.गौरव कुमार .कल्याण झा,राकेश कुमार,संतोष सावर्ण व चंद्रकांत चौधरी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी। और उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।इन खिलाड़ियों को नवगछिया पुलिस जिले का गौरव बताया।