टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाले घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) ने पिछले साल तीन अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था. घनश्याम नायक के लिए उनके आखिरी पल काफी मुश्किलों से भरे रहे थे, क्योंकि वो कैंसर से जूझ रहे थे. आपको बता दें मौत के दौरान उन्होंने अपने परिवार के सामने एक ऐसी इच्छा रखी थी, जिसे उन लोगों ने पूरा भी किया. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के बेटे विकास ने कहा था कि उनके पिता को सांस लेने में दिक्कत थी. ऐसे में घर पर नर्सों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामला काफी गंभीर हो चुका था.
उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा. जब उनकी हालत में कुछ सुधार हुई तो रूम में शिफ्ट कर दिया गया. उनकी हालत फिर बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak Death) के निधन से 15 दिनों पहले उनका शुगर लेवल बढ़ गया था. किसी को वो सही ढंग से पहचान भी नहीं पा रहे थे. जब उनका शुकर लेवल कम हुआ तो लोगों को उन्होंने दोबारा पहचानना शुरू कर दिया. एक्टर अपनी डेथ से कुछ समय पहले अपना नाम तक भूल चुके थे. हमें उस वक्त एहसास हो गया था कि अब वो दूसरी दुनिया में जाने वाले हैं.
नट्टू काका आखिरी वक्त तक करना चाहते थे काम
अपने काम से घनश्याम को बहुत ही ज्यादा प्यार था इसी वजह से वो आखिरी वक्त तक भी काम करना चाहते थे. हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया. उनकी नौ बार कैंसर की वजह से कीमोथैरेपी हुई थी और कोरोना वायरस की वजह से उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था. एक्टर सेट पर नौ महीने की छुट्टी के बाद वापस लौट आए. एक्टर की तबीयत इस बीच काफी बिगड़ने लगी थीं. उस दौरान एक्टर ने अपने परिवार के सामने एक आखिरी इच्छा रखी थी कि अंतिम सांस तक वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग करते रहें. 3 अक्टूबर 2021 को उन्होंने आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन के बाद परिवार वालों ने उनका मेकअप करवाया और नट्टू काका बनाकर ही दुनिया को अलविदा कह दिया.