सुलतानगंज नगर सभापति ने शहर के गणमान्य व वार्ड पार्षद के साथ संयुक्त बैठक मे सन्नी यादव को न्याय नहीं मिलने पर शहर मे साफ सफाई बंद। INQUILABINDIA

सुलतानगंज नगर सभापति  ने शहर के गणमान्य व वार्ड पार्षद के साथ संयुक्त बैठक मे सन्नी यादव को न्याय नहीं मिलने पर शहर मे साफ सफाई बंद। INQUILABINDIA

IMG 20210321 WA0068

भागलपुर सुल्तानगंज नगर सभापति नीलम देवी ने अपने आवास पर नगर वार्ड पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक संयुक्त बैठक की गई। बैठक के दौरान सुलतानगंज थाना के एएसआई मुकेश सिंह के निरकुश रवैये की भर्त्सना की गई। साथ ही बैठक मे एएसआई मुकेश सिंह ने सभापति निलम देवी के पुत्र सन्नी के विरुध थाना मे फर्जी प्राथमिकी संख्या 64/21 को 19.3.21 दर्ज कराया हैं।यह प्राथमिकी पुर्वाग्रह से ग्रसित होकर विभिन्न गैर जमानिय धारा के अन्तर्गत दर्ज कराई हैं।वहीं सभापति निलम देवी ने बैठक मे कहा कि मौके वारदात स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से साफ स्पष्ट होता हैं की सन्नी यादव को अकेले देखकर एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने सन्नी यादव पर हमला कर दिया और खींच कर कोने में ले जाकर जान से मारने की कोशिश की। मौके देखकर सन्नी यादव जान बचाकर भागा गए।यह घटना का सारा रिकार्ड सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं।इस घटना को लेकर सभापति नीलम देवी एवं अन्य वार्ड पार्षद मिलकर थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई गई।लेकिन थाना अध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने मामले को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया तभी वार्ड पार्षद विश्वास होकर वापस लौट गए। परंतु एएसआई मुकेश सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर सन्नी यादव को शहर में खोजने लगा और खुलेआम अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।इसको लेकर शहर के गणमान्य व वार्ड पार्षदों के साथ संयुक्त बैठक कर पुलिसकर्मी के रवैया को निंदनीय की घटना की बात कहते हए ।निर्णय लिया कि जबतक सन्नी यादव को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक शहर में सफाई बंद रहेगी । इस दौरान वार्ड पार्षद नजमा खातून ,सीता देवी, विजय बिंद, मनीष कुमार, नवीन कुमार बन्नी, अशौक कुमार गौतम सहित वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थीत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *