साउथ फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) रविवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी मां की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान महेश बाबू ने तमाम रीति-रिवाजों को निभाते हुए कर्मकांड करवाया. तीर्थ पुरोहित अखिलेशानंद शर्मा गोविंद ने पूरे विधि विधान से कर्मकांड करवाया. हरिद्वार में मां की अस्थियां विसर्जित करने के बाद सुपरस्टार महेश बाबू जौलीग्रांट के लिए रवाना हो गए.
लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन
चार दिन पहले 28 सितंबर को साउथ के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का 70 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इस बात की जानकारी खुद महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. इस खबर को सुनने के बाद महेश बाबू के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी.वहीं, सभी प्रशंसकों ने अपने चहीते कलाकार की मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोक संदेश साझा किया. इसके बाद सुपरस्टार महेश बाबू अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. जहां वीआईपी घाट पर महेश बाबू ने अपनी मां की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान उन्होंने मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
आप मेरी यादों में हैं
मां की मौत के बाद महेश बाबू, उनकी पत्नी नम्रता और उनके बच्चे काफी इमोशनल नज़र आए थे और उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. वहीं नम्रता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “हम आपको गहराईयों से याद करेंगे, आप मेरी यादों में हैं और आपने मुझे जो भी प्यार दिया है वो मैं आपके बेटे और पोते-पोतियों पर दिखाऊंगी, हम आपसे प्यार करते हैं मम्मा, आपको ढेर सारा प्यार और प्रकाश भेज रही हूं.”