सैफ अब सिर्फ टीवी शो ही करेंगे,’ सेक्रेड गेम्स करने के बाद लोगों ने करीना को डाराया! एक्टर ने सालों बाद किया खुलासा

सैफ अब सिर्फ टीवी शो ही करेंगे,’ सेक्रेड गेम्स करने के बाद लोगों ने करीना को डाराया! एक्टर ने सालों बाद किया खुलासा

041d8d52a2ef3bfdb83866749f9cac631664723207316529 original

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. सैफ पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक टीवी पर काम नहीं किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि जब उन्होंने सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) करने का ऑफर स्वीकारा तो किसी ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को कहा था कि सैफ अब सिर्फ टीवी शो ही करेंगे. हालांकि सेक्रेड गेम्स टीवी शो नहीं था.

सैफ ने 2018 में सेक्रेड गेम्स से ओटीटी डेब्यू किया था. सेक्रेड गेम्स के लिए सैफ की काफी सराहना हुई. इसके बाद सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी सैफ नजर आए. 2021 में अली जफर के साथ पॉलिटिकल ड्रामा तांडव में भी सैफ नजर आए. सेक्रेड गेम्स में सैफ ने पुलिस का किरदार निभाया तो वहीं ताडंव में एक्टर राजनेता के किरदार में नजर आए.

सेक्रेड गेम्स के बाद लोगों ने करीना को डराया!
दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि शाहरुख खान कहते हैं कि इंसान कभी बूढ़ा नहीं होता है बस उसकी सोच बूढ़ी होती है. आप हमेशा प्रासंगिक रह सकते हैं अगर आपकी सोच नई है तो. उदाहरण के लिए जब मैं सेक्रेड गेम्स करने का ऑफर लिया तो किसी ने मेरी वाइफ को कहा कि अरे, सैफ अब सिर्फ टीवी शो करेंगे. जबकि सेक्रेड गेम्स टीवी शो नहीं था. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था. इसलिए मैंने सोचा मैं ऐसा माइंड सेट नहीं बनाउंगा और यही वह सोच थी जिसने मुझे प्रासंगिक बनाए रखा.

आदिपुरुष में भी नजर आएंगे सैफ
गौरतलब है हालही में सैफ की विक्रम वेधा रिलीज हुई है. जिसमें सैफ एक पुलिस का किरदार निभा रहे हैं. तो हीं ऋतिक रोशन गैंग्स्टर की भूमिका में हैं. फिल्म तेलुगू फिल्म विक्रम वेधा की रिमेक है. जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपल्ली मुख्य भूमिका में थे. विक्रम वेधा के बाद सैफ अली खान आदिपुरूष में नजर आएंगे. सैफ के अलावा इसमें प्रभास और कीर्ति सेनन भी मुख्य भूमिका में होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *