“”””””””” *नवरात्री का पर्व मनाऍं* “””””””””
*विधा———-गीत*
*मात्रा भार १६–१४*
नव दुर्गा आई हैं चलकर ,
गीत उन्ही के सब गाओ ।
भक्ति भावना का यह पावन,
पर्व मनाऍं सब आओ ।।
*************
नौ रूपों में आई माता ,
हम सबको खुशियाॅं देने ।
अपने संतानों के उर से ,
कष्ट सभी वह हर लेने ।।
सुख करणी दुख हरणी माॅं के,
आज सभी दर्शन पाओ *
*भक्ति भावना का यह पावन, पर्व मनाऍं सब आओ*
जग से अत्याचार मिटाने,
रूप कई ले आती हैं ।
करुणाॅं की वह खान कभी तो,
रणचंडी बन जाती है ।।
और नहीं हैं कोई उनसा,
उनको कभी न बिसराओ*
*भक्ति भावना का यह पावन, पर्व मनाऍं सब आओ*
थर-थर कांपे सारे पापी,
माता की जब नाम सुनें ।
इनकी कृपा मिले तो सारे,
भक्त जनो के काम बने ।।
है भंडार भरा माता का,
उसमें से कुछ पा जाओ*
*भक्ति भावना का यह पावन, पर्व मनाऍं सब आओ*
दर्शन को उनके द्वारे पर,
भीड़ लगी है अब भारी ।
पूजन अर्चन वंदन करते,
सारे जग के नर नारी ।।
*राम*चरण में माॅं अम्बे की,
अपना शीश झुका जाओ*
*भक्ति भावना का यह पावन, पर्व मनाऍं सब आओ*
*रचयिता*
*रामसाय श्रीवास”राम”किरारी बाराद्वार*
( *छग* )