काबुल एक्सप्रेस ((Kabul Express) से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले फिल्मकार कबीर खान आज बड़े निर्देशकों में गिने जाते हैं. उनके निर्देशन में एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे बन चुकी हैं.
कबीर खान की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के टॉप फिल्म निर्देशको में की जाती है. इसके साथ ये बेहतरीन फिल्मकार पढ़ाई में भी किसी से पीछे नहीं है. आइए जानते हैं कबीर खान की एजुकेशन के बारे में.
कबीर खान की स्कूलिंग
कबीर खान का जन्म हैदराबाद में हुआ था. हालांकी बाद में उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट में हो गया. कबीर खान के परिवार ने उनका दाखिला दिल्ली के मॉर्डन स्कूल (Modern School) में करवा दिया था. इसी स्कूल से कबीर खान ने अपनी स्कूलिंग पूरी की.
बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री
स्कूल की शिक्षा हासिल करने के बाद कबीर खान ने बैचलर की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्दयालय के किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) को चुना. इस कॉलेज से उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में बैचलर की डिग्री हासिल की.
किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर की डिग्री लेने के बाद कबीर खान ने मास कम्युनिकेश से मास्टर करने का इरादा किया. अपने मास्टर्स के लिये वो दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एजेके (AJK) मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (MCRC) गए. जामिया से कबीर खान ने अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी करने के साथ फिल्म निर्माण की तमाम बारिकीयों को भी समझा. इसके साथ उन्होंने इस संस्थान से फिल्म लेखन और सिनेमाटोग्रॉफी की भी पढ़ाई की.
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कबीर खान (Kabir Khan) अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये रवाना हो गए. सबसे पहले कबीर खान ने डिस्कवरी चैनल पर प्रदर्शित हो चुकी डॉक्युमेंट्री बियोंड द हिमालय (Beyond the Himalayas) से एक सिनेमाटोग्रॉफर के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्हें यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की काबुल एक्सप्रेस (Kabul Express) का निर्देशन करने का मौका मिला. इस फिल्म का निर्देशन करने के बाद कबीर खान ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
DU से ग्रैजुएशन और JMI से मास कम्युनिकेशन, जानें कितने पढ़े लिखें हैं ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान
DU से ग्रैजुएशन और JMI से मास कम्युनिकेशन, जानें कितने पढ़े लिखें हैं ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान
