सपना चौधरी की तरह Bigg Boss के घर में गोरी नगोरी मचाएंगी धमाल, जानिए राजस्थानी डांसर के बारे में सब कुछ

सपना चौधरी की तरह Bigg Boss के घर में गोरी नगोरी मचाएंगी धमाल, जानिए राजस्थानी डांसर के बारे में सब कुछ

3fab4e681878318f015507e93e72971e1664621136078453 original

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 का आगाज 1 अक्टूबर यानी आज से होने जा रहा है. इस बार बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इन कंटेस्टेंट्स में राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का भी नाम शामिल है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी का अपने कातिलाना डांस मूव्स और एक्सप्रेशन के लिए काफी जानी जाती हैं. ऐसे में बिग बॉस के घर में गोरी नागोरी धमाल मचाती हुईं नजर आएंगी. इस बीच हम आपको गोरी नागोरी के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं.

बिग बॉस 16 में नजर आएंगी गोरी नागोरी

गोरी नागोरी का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ है. इस वजह से गोरी के नाम में नागोर टाइटल लिखा जाता है. 9 साल की उम्र से गोरी नागोरी को डांस करती आ रही हैं. बचपन से गोरी मशहूर पॉप सिंगर और डांसर शकीर के वीडियो को देखते आईं हैं और उनकी वीडियो से ही गोरी ने डांस करना सीखा है. यही कारण है जो गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा कहा जाता हैं. बात की जाए गोरी नागोरी की एजुकेशन की तरफ तो उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर, राजस्थान से पूरी की है. अपने डांस को लेकर गोरी नागोरी ने रातों-रात शोहरत हासिल की है. ऐसे में अब सलमान खान के शो बिग बॉस में गोरी अपने दिलकश अंदाज से कमाल करती हुई नजर आएंगी.

विवादों से रहा गोरी नागोरी का नाता

गोरी नागोरी (Gori Nagori) यूं तो राजस्थान की वेश भेषा में डांस करती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. फैंस को गोरी नागोरी के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन खबरों की मानें तो गोरी नागोरी पर एक बार अपने डांस से अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका है. मालूम हो कि बहुत कम लोग ये जानते हैं कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *