उर्फी जावेद की ही तरह श्वेता शर्मा भी इंस्टाग्राम के जरिए रातों-रात स्टार बन चुकी हैं.भोजपुरी सिनेमा में उर्फी जावेद के नाम से मशहूर श्वेता शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. श्वेता ने अपने फैशन से सबकी निगाहें अपनी तरफ खींच ली हैं.उर्फी जावेद की ही तरह श्वेता शर्मा भी इंस्टाग्राम के जरिए रातों-रात स्टार बन चुकी हैं.श्वेता शर्मा के बिकिनी लुक्स आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों में छाए रहते हैं. उनका इठलाता अंदाज दर्शकों को अपना दीवाना बनाए रखता है.भोजपुरी सिनेमा में अपने हुस्न का परचम लहराते हुए श्वेता शर्मा ने खूब कामयाबी हासिल की है. उन्हें कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर आने लगे हैं.तस्वीरों में किलर पोज देते हुए श्वेता शर्मा से नजरें हटा पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो गया है.श्वेता शर्मा की बोल्ड तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत बाला कह रहा है, तो कोई उन्हें इंस्टा की फैशन क्वीन बता रहा है.देखते ही देखते श्वेता ने इंटरनेट पर बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए लाखों दिल जीत लिए हैं. इंस्टा पर श्वेता के 391K फॉलोअर्स हो चुके हैं.श्वेता शर्मा का जन्म बिहार के आरा में हुआ था. बचपन से ही श्वेता शर्मा ने फिल्मी दुनिया के ख्वाब देखे थे.
मिलिए भोजपुरी सिनेमा की Urfi Javed से, तस्वीरें देख बोले फैंस – ये हैं इंस्टा की नई फैशन क्वीन
मिलिए भोजपुरी सिनेमा की Urfi Javed से, तस्वीरें देख बोले फैंस – ये हैं इंस्टा की नई फैशन क्वीन
