मैं खुश नहीं हूं…’ 30 साल की मॉडल ने होटल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला

मैं खुश नहीं हूं…’ 30 साल की मॉडल ने होटल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला

4325a7cd752879ce2bbcefcf7656dfa91664505758209355 original

:मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 30 साल की मॉडल का शव बरामद हुआ है. मॉडल की बॉडी होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली है. पुलिस को बॉडी के साथ सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मॉडल ने बुधवार रात 8 बजे होटल में चैक-इन किया था और डिनर भी ऑर्डर किया था. गुरुवार को जब हाउसकीपिंग स्टाफ के कई बार दरवाजा खटखटाया मगर रुम नहीं खुला. जिसके बाद मैनेजर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पंखे से लटकी मिली बॉडी
पुलिस ने होटल पहुंचकर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. जब उन्होंने कमरे में देखा तो उन्हें मॉडल की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली. मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मिला सुसाइड नोट
मॉडल की बॉडी के साथ कमरे से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. जिसमें लिखा है- ‘मुझे माफ करना. कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है. मैं खुश नहीं हूं. मुझे बस शांति चाहिए.’

वर्सोवा पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर लिया है और मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *