अलग-अलग जगहों से 8.10 ग्राम स्मैक, 35 हजार नकद के साथ 4 युवक गिरफ्तार ।। Inquilabindia

IMG 20220930 065009

नवगछिया। थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों पर छापेंमारी कर स्मैक कारोबार में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार स्मैक कारोबारी मक्खातकिया निवासी मो शाहनवाज आलम, तेतरी निवासी विकास कुमार पंडित, अविनाश कुमार और मनीष कुमार बताया गया। वही इनके पास से अलग अलग पुड़िया में कुल 8.10 ग्राम स्मैक, 35 हजार रूपीए नकद और मोबाईल फोन बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवकों का तार स्मैक के बड़े गिरोह से जुड़ा है। पुलिस गिरोह तक पहुंचकर स्मैक गिरोह को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *