गौरीपुर के छोटू ठाकुर को गोली मारने वाला नंदन चौधरी एक देशी कट्टा, 6 जिंदा गोली औऱ एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार।
- 27 सितंबर को मोटरसाइकिल पर सवार नंदन और नीतीश ने हत्या करने की नीयत से मारी थी गोली ।
नवगछिया। विगत 27 सितंबर को बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी छोटू ठाकुर को गाँव के ही नंदन चौधरी पिता नेपाली चौधरी, नीतीश कुमार पिता अशोक चौधरी द्वारा हत्या करने की नीयत से मंदिर से घर लौटने के क्रम में बायजबरण मोटरसाइकिल पर बिठाकर खरीक के करहरू समीप 14 नम्बर सड़क पर गोली मारकर दोनो मोटरसाइकिल समेत फरार हो गया था। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएसआई आशुतोष कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी छोटू ठाकुर को उठाकर बिहपुर सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया। जहां सीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।
मामले को लेकर नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार इधर बिहपुर पुलिस ने कांड में शामिल दोनो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी जारी थी। इस दौरान फरार अभियुक्त नंदन चौधरी को हथियार गोली के साथ उसके गुप्त ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया। वही तलासी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा और 6 जिंदा गोली तथा 1 मोबाइल बरामद किया गया। वही नीतीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेंमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहपुर थाना कांड संख्या- 523/22, जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।