भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना अंतर्गत अमरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र सह कमिटी हॉल में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर ग्रामीणों के प्रयास से पिछले 11वर्षों से प्रत्येक वर्ष राम कथा गंगा प्रवाहित हो रही है,

इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी दिनांक 21मार्च दिन रविवार से 25मार्च 2021दिन गुरुवार तक निरंतर 5दिनों तक राम कथा का प्रवचन उक्त स्थल पर होगा

इस सत्संग में मुख्य प्रवचनकर्ता वक्ता होंगे, प्रख्यात राम कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी महाराज , श्री रामलखन सिंह, श्री मति लक्ष्मी देवी, श्री पवन ब्यास जी महाराज, एवम नारद बाबा उद्घाटन स्थानीय ग्रामीण एवम आसपास के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 21मार्च दिन रविवार कोश्री गणेश पूजन, वंदना, हनुमान वंदना एवम आगंतुक कथावाचको को स्वागत माल्यार्पण के साथ होगा,

इसके पश्चात प्रत्येक दिन दो पालियों में समिति द्वारा सत्संग कार्यक्रम का संचालन होगा, प्रत्येक दिन प्रातः 7बजे प्रथम पाली में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, एवम दोपहर 1:30 से रात्रि 8बजे तक विभिन्न कथावचको द्वारा कथावाचन होगा।