अमरपुर ग्राम में वार्षिक रामकथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ InqilabIndia

अमरपुर ग्राम में वार्षिक रामकथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ InqilabIndia

Screenshot 20210315 081844

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना अंतर्गत अमरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र सह कमिटी हॉल में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर ग्रामीणों के प्रयास से पिछले 11वर्षों से प्रत्येक वर्ष राम कथा गंगा प्रवाहित हो रही है,

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19

इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी दिनांक 21मार्च दिन रविवार से 25मार्च 2021दिन गुरुवार तक निरंतर 5दिनों तक राम कथा का प्रवचन उक्त स्थल पर होगा

WhatsApp Image 2021 03 15 at 00.10.13

इस सत्संग में मुख्य प्रवचनकर्ता वक्ता होंगे, प्रख्यात राम कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी महाराज , श्री रामलखन सिंह, श्री मति लक्ष्मी देवी, श्री पवन ब्यास जी महाराज, एवम नारद बाबा उद्घाटन स्थानीय ग्रामीण एवम आसपास के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 21मार्च दिन रविवार कोश्री गणेश पूजन, वंदना, हनुमान वंदना एवम आगंतुक कथावाचको को स्वागत माल्यार्पण के साथ होगा,

WhatsApp Image 2021 02 26 at 9.34.37 PM

इसके पश्चात प्रत्येक दिन दो पालियों में समिति द्वारा सत्संग कार्यक्रम का संचालन होगा, प्रत्येक दिन प्रातः 7बजे प्रथम पाली में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, एवम दोपहर 1:30 से रात्रि 8बजे तक विभिन्न कथावचको द्वारा कथावाचन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *