किसानों ने कॉन्ट्रेक्टर पर लगाया मनमानी का आरोप InquilabIndia

बिहपुर-वीरपुर एनएच106 के 30 किमी उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक मिसींग लिंक निर्माण कार्य संवेदक मुंबई की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा पुल व सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।संवेदक एजेंसी द्वारा अभी जमीन चिन्हित करने का कार्य कराया जा रहा है।इधर प्रखंड के हरियो निवासी कई किसानों का आरोप है कि…

WhatsApp Image 2021 03 20 at 05.14.55

बिहपुर-वीरपुर एनएच106 के 30 किमी उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक मिसींग लिंक निर्माण कार्य संवेदक मुंबई की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा पुल व सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।संवेदक एजेंसी द्वारा अभी जमीन चिन्हित करने का कार्य कराया जा रहा है।इधर प्रखंड के हरियो निवासी कई किसानों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में अधिग्रहित जमीन के बदले नीजि जमीन पर भी कार्य एजेंसी किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19

जिसकी जानकारी किसानों को पहले कभी नहीं दी गई थी।हरियो निवासी किसान गिरजा देवी,कपिलदेव सिंह आदि कार्यस्थल पर जाकर देखा तो निर्माण कार्य उनके जमीन पर भी जारी है।किसानों ने इसकी मौखिक जानकारी बिहपुर सीओ,अमीन को देते हुए डीसीएलआर,नवगछिया को पांच दिन पूर्व ही आवेदन देकर दिया है।हरियो की गिरजा देवी ने कहा कि उनकी जमीन करीब 56 डिसमील व कपिलदेव सिंह की करीब आठ कट्ठा जमीन है।

WhatsApp Image 2021 03 15 at 00.10.13

किसानों ने अधिकारियों ने उक्त मामले की जांच कर उनके जमीन पर हो रहे कार्य के एवज में सरकारी तरह मुआवजा भुगतान कराया जाए।इधर शुक्रवार को भी किसानों ने इस बावत एक आवेदन पुन: बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद को दिया है।सत्यानारायण पासवान,विजय पासवान आदि कहा कि अगले सात दिन के अंदर इस मामले की सुध लेकर साकारात्मक पहल नहीं किया तो तो हमलोग किसान कार्यस्थल पर धरना एवं अनशन करने को बाध्य हो जाएगें।वहीं मिली जानकारी के अनुसार कोसी कटाव की मार से विस्थापित हुए गाेविंदपुर के महादलित पुर्नवास की मांग को लेकर दो-तीन के अंदर अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से मिलेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *