- डीएम समेत बीडीओ, एसडीओ, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पंचायतराज मंत्री को दिया आवेदन
- मामला बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडीह गाँव का
नवगछिया। बिहपुरय प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडीह गाँव में पीएम आवास योजना में आवास सहायक और वार्ड सदस्य के द्वारा लाभुक से पैसे लेकर गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अरसंडीह निवासी चरित्र मंडल की पत्नी सोना देवी ने भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत बीडीओ बिहपुर, एसडीओ नवगछिया, जिला पंचायतराज पदाधिकारी भागलपुर, उप विकास आयुक्त भागलपुर, पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार को आवेदन देकर पंचायत के वार्ड सदस्य और आवास सहायक पर प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना का रुपिया गबन करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि 2021 में मेरे नाम से पीएम आवास योजनांतर्गत आवास आवंटन हुआ, जिसका पीएमएवाईडीबीएच 6837552 है। जिसे झंडापुर पूरब पंचायत के6 वार्ड संख्या- 5 के वार्ड सदस्य सुरेश पंडित पिता राजेंद्र पंडित ने मेरे पीएमएवाईडीबीएच 6837552 का उपयोग कर आवास सहायक की मिलीभगत से अपने भाई घन्टु पंडित पिता राजेंद्र पंडित के नाम से आवास आवंटित करवा लिया।
सोना देवी ने आवेदन में विश्वास के साथ वार्ड सदस्य और आवास सहायक पर रुपिया लेकर मेरे नाम का आवास वार्ड सदस्य के भाई के नाम से करने का आरोप लगाते हुए मामले कि जांच कर कार्यवाई की मांग की है। बता दें कि वादिनी सोना देवी अत्यंत निर्धन परिवार की टूटे फूटे फूंस के घर मे छोटे बच्चों के साथ बारिश धूप में उसी क्षतिग्रस्त घर मे समय काट रही है। बारिश के समय घर के पानी जमा हो जाता है। इस बारे में बिहपुर बीडियो सतीश कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्यवाई होगी।