टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अनारकली ड्रेस में शेयर की खूबसूरत फोटोज, जानिए ड्रेस की कितनी कीमत ।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सानिया ने फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सेट पहनकर इंस्टा पर शेयर की है। टेनिस स्टार इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा की फोटो को जमकर लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं।
सानिया मिर्जा ने अपने पापा के बर्थडे पर शेयर की ये फोटो
दरअसल, सानिया मिर्जा ने पिता इमरान मिर्जा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है। सानिया मिर्जा ने एक फैमिली फोटोज शेयर की है जिसमें वह अपने माता-पिता और बहन अनम के साथ पोज देती नजर आ रही थी।
अनारकली सेट में सानिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं
फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सेट में सानिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सानिया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे बाबा’। सानिया ने जो फोटो शेयर की है। जिसमें बहन अनम ने भी उन्हें पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट में कंप्लीट किया।
फुल-लेंथ कुर्ते में सानिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही
सानिया के पीले रंग के शानदार एथनिक पहनावे ने भी सबका ध्यान खींचा। टेनिस स्टार ने मैचिंग दुपट्टे कैरी किया हुआ है। फुल-लेंथ कुर्ते में एक स्टाइलिश नेकलाइन भी है। सानिया ने अपने आउटफिट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया। सानिया ने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ है।
जानिए सानिया मिर्जा की ड्रेस की कितनी है कीमत
सानिया मिर्जा के पीले अनारकली सूट इस्सा स्टूडियो लेबल का जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं । सानिया ने जो ड्रेस पहनी उसकी कीमत 27,200 रुपये है।