सारा ने तस्वीर शेयर कर दी करीना कपूर को बधाई, बोलीं- आपको खूब प्यार

n4248171461663773313047bddb3a34a6acf9766fe0bbb5b7a140c6e08ed09dbafd2cb59040ca1df14ff21c

अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं।प्रशंसकों से लेकर सिने जगत की तमाम हस्तियां इस खास मौके पर बेबो को शुभकामनाएं दे रही हैं। इनमें अभिनेत्री सारा अली खान भी शामिल हैं। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए करीना को बर्थडे विश किया है। बता दें कि सारा अली खान और करीना कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आती हैं।सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। सारा ने दरअसल, अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह फोटो लगाई है। तस्वीर में करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान और करीना के छोटे बेटे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेह करीना की गोद में हैं, वहीं सारा अली खान जेह की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं।

इस तस्वीर के साथ सारा ने एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। करीना कपूर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे! आपको खूब प्यार। आपको खूब खुशियां मिलें। उम्मीद है कि आपके लिए यह साल खूब शानदार रहे।’ तस्वीर में करीना और सारा का लुक काफी शानदार लग रहा है। करीना जहां ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं सारा ने ब्लू जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है।बता दें कि सारा, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। हालांकि, करीना कपूर खान से सारा की काफी अच्छी बनती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अक्सर करीना से फैशन और स्टाइल संबंधी टिप्स लेती नजर आती हैं। सारा जब छोटी थीं, तब से वह करीना की फैन हैं। बीते दिनों करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में शिरकत करने पहुंची करीना ने खुद यह बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘सारा मुझे बेहद पसंद करती है। वह मेरे ‘कभी खुशी कभी गम’ के पू रोल से काफी प्रभावित है। इस फिल्म की जब शूटिंग चल रही थी तब अमृता एक दिन सारा को सेट पर लेकर आईं थीं और कहा था कि ये आपके साथ एक फोटो क्लिक कराना चाहती है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *