रेलवे (Railway) का सामान चोरी करते रंगेहाथ युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार ।।
नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेल थाना क्षेत्र के कुर्सेला रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह नवगछिया आरपीएफ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक चोर को रेलवे का सामान चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया निवासी रामचरण मंडल के पुत्र संतोष मंडल है।
संतोष पूर्व में भी चोरी कांड में जेल काट चुका है। इसके पास से रेलवे परिसर से चोरी किया गया लाइनर बरामद किया गया है। पूछताछ में संतोष ने चोरी की बात स्वीकार किया है। मामले को लेकर आरपीएफ नवगछिया थाने में कांड दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया।