अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाली उर्वशी रौतेला का एक्सपेंसिव लुक आपको दीवाना बना देगा और ड्रेस की कीमत आपके होश उड़ा देगी.
बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं उर्वशी रौतेला, जो अपनी स्टाइल से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. उर्वशी अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उर्वशी ने पिछले दिनों में कुछ ऐसे महंगे आउटफिट पहने हैं, जिनमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिखी हैं तो वहीं उनकी एक ड्रेस की कीमत आपके होश उड़ाने के लिए काफी होगी. तो आइए देखते हैं उर्वशी के एक्सपेंसिव लुक्स.
उर्वशी रौतेला फिल्म फेयर में रेड कार्पेट पर नीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई थीं. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत दिखी थीं. उर्वशी के इस ड्रेस की कीमत 60 लाख रुपये थी. जिसे Michael Cinco ने डिजाइन की थी.
दुनिया भर में फेमस डिजाइनर Michael Cinco का डिजाइन किया हुआ बॉल गाउन उर्वशी ने रैंप वॉक के दौरान पहना था. इस गाउन की कीमत 40 लाख रुपये थी
अपनी दोस्त मुस्कान गोस्वामी की वेडिंग पर उर्वशी ने डिज़ाइनर आशा गौतम का डिज़ाइन किया हुआ राजस्थानी पटोला साड़ी पहना, जिसकी कीमत 58 लाख रुपये थी.अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने रैंप वॉक के दौरान जो गाउन पहना उसमें असली सोना और असली हीरा लगा हुआ था. इस गाउन को दुबई के एक डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया था. जिसे पहनकर उर्वशी ने रैंप पर चांदनी से बिखेर दी. इस गाउन कि कीमत 40 करोड़ रूपये थी.26 दिसंबर 2021 को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर गोल्डन ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की. प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को अलेक्जेंड्रे वाउथियर ने डिजाइन किया था, ड्रेस की कीमत 3 लाख रुपये थी. ड्रेस में एक सुनहरा पैटर्न है, जिसके साथ एक चौड़ी बेल्ट जुड़ी हुई है. उर्वशी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए अपने आउटफिट के नीचे बेबी पिंक ब्रालेट पहना था.किसी शादी के दौरान उर्वशी ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया. एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी. जिसकी कीमत थी 58 लाख रूपये थी.