कुछ अलग अंदाज में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की बहन को किया बर्थडे विश

कुछ अलग अंदाज में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की बहन को किया बर्थडे विश

a21b5437fdb65c76e2eda82d55c000f31663494768699453 original

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का भाटिया 18 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अल्का के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी भाभी और एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर ट्विंकल ने अनोखे अंदाज में अल्का को बर्थडे विश करते हुए एक खास तस्वीर को भी इंटरनेट पर शेयर किया है.

हाल ही में ट्विकंल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में ट्विकंल खन्ना ने अपने हसबैंड अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर के साथ ट्विकंल ने लिखा है कि- ‘और हमारे परिवार में जन्मदिन की बारिश हो रही है. बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां अल्का भाटिया, मुझे आपसे बहुत प्यार है.’ दरअसल फैमिली में बर्थडे बारिश से ट्विकंल खन्ना का मतलब इस बात से है कि हाल ही में अक्षय कुमार और उनके बेटे आरव का जन्मदिन इसी महीने में मनाया गया है. ट्विकंल के इस स्टोरी पोस्ट पर तमात फैन्स अल्का भाटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

शादी को लेकर चर्चा में रही थीं अल्का भाटिया
वहीं गौर किया जाए अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की तरफ, तो बता दें कि अल्का अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं. साल 2012 में अल्का भाटिया की शादी बिजनेस मैन सुरेंद्र हीरानंदानी से हुई थी.अल्का से सुरेंद्र की ये दूसरी शादी रही. इतना ही नहीं अल्का भाटिया अपने पति से 15 साल छोटी हैं. यही वो कारण है, जिसकी वजह से अल्का भाटिया की शादी सुर्खियों में रही. मालूम हो कि अल्का भाटिया की एक बेटी है, जिसका नाम सिमर भाटिया है और वह फिलहाल न्यूयॉर्क में एजुकेशन कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *