बिजली के करंट लगने से 8 वर्षीय किशोर की मौत ।। Inquilabindia

IMG 20220916 142631

नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गाँव मे गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब बिजली के हाइटेंसन तार के स्पर्श में आने से 8 वर्षीय एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किशोर श्रीपुर निवासी अरुण सिंह का पुत्र प्रेम कुमार 8 वर्ष है। जानकारी के अनुसार मृतक स्कूल से लौटकर घर के समीप ही बासा पर लगे स्टेट ट्यूबेल के पास चला खेलने चला गया। वही किसी तरह उसका बांया हाथ बिजली के हाइटेंसन तार के स्पर्श में आ गया। जिससे 440 वॉल्ट के झटके लगने से मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर मृतक के घर मे प्रेम की मौत की खबर मिलते ही घरवाले दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। घरवालों को विश्वास नही हो रहा था कि दस मिनट पहले ही प्रेम स्कूल से घर लौटा और खेलने के बहाने घर के समीप ही बासा पर चला गया जहां स्टेट ट्यूवेल में लगे खुला बिजली के तार में सट गया। मृतक की माँ रूबी देवी एकलौते पुत्र के लिए रोते-रोते बेसुध हो गई है। बार-बार बेहोश हो जाती है। उन्हें कुछ भी याद नही आ रहा। माँ की आंख के आंसू सुख चुके हैं।

बेटे के गम में बैठकर एकटक देखती है और फिर जोरजोर से रोने लगती है। मृतक भाई में अकेला तीसरी कक्षा में पढ़ता था। बड़ी बहन डेजी कुमारी और छोटी बहन बेबो कुमारी है। पिता अरुण सिंह मजदूरी कर घर का परवरिश करते है। पुत्र के चले जाने से काफी मर्माहत हैं। पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम कराकर शव को परीजन को सौंप दिया। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मृतक के पिता अरुण सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *