रैयत किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आत्महत्या करने को मजबूर।। भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल भुमिअधिग्रहण को लेकर तिलकपुर पंचायत बहियार मे सीओ शंभुशरण राय ,प्रखंण्ड कृषि पदाधिकारी अजय मणि,थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे तीसरे दिन अतिक्रमण कार्य जारी देखा गया।वहीं रैयत किसान अपनी खेतों मे लगे फसलों को दिन रात मेहनत कर गेहूं की फसल काट कर बचाने मे लगे हुए हैं।जिससे उनके खेतों का अनाज उपजाऊ बच सके।साथ ही प्रशासन ने मजिस्ट्रेट अजय मणि को नियुक्त कर जेसीबी द्वारा पेड़ पौधा को काट कर गढ्ढे को भरने मे लगे हुए है। इस कार्य मे मात्र तीन जेसीबी लगाया गया।जिससे अगुवानी पुल की कार्य बडी धिमी से चल रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुलतानगंज अगुवानी पुल कार्य बड़ी धिमी से हो रहा हैं। जो पुल निगम के द्वारा तीन वर्ष मे पुल तैयार होना था।ज़ो समय सीमा भुमिअधिग्रहण के मामले में होने के कारण समय अवधि पुरा हो गया।और अगुवानी पुल तैयार नहीं हो पाया हैं।अगुवानी पुल मे लगातार तीन दिन से भुमिअधिग्रहण में प्रशासन द्वारा जेसीबी द्वारा रैयत किसानों की फसल काटने का कार्य किया जा रहा हैं ।जिससे रैयत किसानों में आक्रोश व्याप्त हैं ।किसानों को अबतक मुआवजा भी नहीं मिला है।और किसानों का फसल भी काटा जा रहा हैं।एक तरफ देखे तो किसानों की हत्या हो रही हैं।दुसरी ओर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला हैं।और किसानों की यही जमीन से अपना भरण पोषण होता था।ऐसे में रैयत किसानों ने बिहार सरकार से अपनी मांग लगातार उचित मुआबजा की मांग कर रहे थे।तब पर भी सरकार द्वारा उचित मुआवजा रैयत किसानों को नहीं मिल पाया हैं। साथ ही पुल का कार्य भी बड़ी धिमी से चल रहा है । ऐसे मे पुल तैयार होने मै दो वर्ष से भी अधिक लग सकती हैं।