गुरूवार को भागलपुर जिले बिहपुर विधानसभा में JDU नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता प्रखंड के दयालपुर गांव निवासी संजय सिंह के पुन: MLC मनोनीत होने पर गुरूवार को प्रखंड जदयू बिहपुर बाजार में लोगों के बीच मिठाई बांटकर अपने खुशी का ईजहार किया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने कहा कि राज्य में CM नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।सीएम के उक्त कार्य में सच्चे सिपाही बनकर साथ रहने वाले पार्टी की आवाज एवं हमारे भागलपुर अंगक्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के सच की अवाज बन चुके हैं, पुन: MLC बने अग्रज संजय सिंह। मिठाई वितरण कार्यक्रम में पार्टी नेता अजय सिंह,शमीम उर्फ मुन्ना,जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,लालमोहन,जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी आदि ने एमएलसी मनोनीत हुए श्री सिंह समेत अन्य सभी पार्टी नेताओं को बधाई देते हुए पार्टी अलाकमान का आभार भी जताया। प्रखंड जदयू नेता जेपी सिंह,संजीव कुमार,कैलाश साह, सदानंद मंडल,सिंटू कुमार,दिलखुश कुमार व सरोज चौधरी आदि ने भी श्री सिंह के एमएलसी मनोनीत होने पर उन्हेें बधाई दिया।