बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के बलहा स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के वाटिका खंड स्थल के प्रांगण में मातृ सम्मेलन समारोह का उद्घाटन अविभाविका कुमारी कंचन की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जयपुर चूहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुनीता कुमारी वासुकी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। तत्पश्चात भैया बहनों के द्वारा स्वागत गान के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। जिसे देखकर सभी आनंद विभोर हो गए।
उपस्थित माताओं के लिए भी दो प्रतियोगिताएं जिसमें हथेली पर रखकर जल भरा ग्लास दौड़ एवं सिर पर थाली हाथ में चम्मच में गुल्ली रखकर दौड़ हुआ। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले माताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रंजीता कुमारी एवं डॉ सुनीता कुमारी वासुकी ने भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात बताई। बच्चों का अधिकांश समय घर में बीतने के कारण माताओं का दायित्व और अधिक बढ़ जाने की बात कही।
इस अवसर पर लगभग 150 माताएं उपस्थित थी। प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने भैया बहनों की दिनचर्या रहन-सहन खान-पान एवं सुबह शाम के अध्ययन में माताओं की अहम भूमिका होने की बात कही। उन्होंने सभी माताओं से प्रतिदिन अपने बच्चों का गृहकार्य बना या नहीं यह देखरेख करने एवं डायरी में हस्ताक्षर करने की अपेक्षा की। अध्यक्ष कुमारी कंचन ने उपस्थित मातृ शक्तियों आचार्यों एवं अन्य उपस्थित बंधु भगिनी का धन्यवाद ज्ञापन किया। तत्पश्चात शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।