संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न ।।

IMG 20220907 WA0103

नवगछिया। संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन उद्घाटन की भांति हो मंगलवार को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा के प्राचार्य दीपक कुमार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल द्वारा दो दिनों से चल रहे संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में नेशनल स्तरीय वॉलीबाल रेफरी संदीप कुमार एवं मृणाल कुमार के द्वारा वॉलीबॉल के 27 छात्र एवं 27 छात्राओं का चयन क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए काफी रोमांचकारी मैच के बाद किया गया। सभी 54 बच्चे क्षेत्रीय स्तरीय कटिहार टीम ए का प्रतिनिधित्व विभिन्न वर्गों में जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया भोजपुर में 9 से 11 सितंबर तक करेंगे। टीम मैनेजर कुमारी ज्योति 8 सितम्बर को 54 छात्र छात्राओं के साथ भोजपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। प्राचार्य रोशन लाल के द्वारा सभी चयनितों की संख्या को जिलावार सिलसिलेवार ढंग से बताया गया। मसलन अररिया से 7, बांका से 6, भागलपुर से 16, कटिहार से 07, सुपौल से 10, किशनगंज से 02, मधेपुरा से 01, सहरसा से 01 और पूर्णिया से 04 बच्चों का चयन किया गया।

वहीं बैंड टीम का चयन के लिए भागलपुर एवं कटिहार के बीच काफी टक्कर देखने को मिला लेकिन अंतिम राउंड में भागलपुर बैंड टीम ने कटिहार टीम को पीछे छोड़ अब्बल रहा। पीएन पांडे के नेतृत्व में भागलपुर बैंड के बच्चों का तकनीक कौशल काफी उच्च श्रेणी का दिखा। इनके नेतृत्व में क्षेत्रीय स्तरीय कटिहार टीम अ का प्रतिनिधित्व जवाहर नवोदय विद्यालय हुगली, पश्चिम बंगाल में करेंगे। मंच का संचालन मो इकबाल कर रहे थे। अररिया की छात्रा गार्गी ने देशभक्ति गीत से सभी दर्शकों को सुनने के लिए विवश कर दिया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने कहा खेलकूद का महत्व काफी बढ़ गया है और हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा हो गया है। बुलंदियों पर पहुंचने के बजाय बुलंदी पर टिके रहना जरूरी है। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को जीत हार से निराश होने की जरूरत नहीं होना चाहिए। ध्वजरक्षक दल की उपस्थिति में दीपक कुमार एवं रौशन लाल द्वारा ध्वजावतरण कर खेलकूद शिक्षिका कुमारी ज्योति को ध्वज समर्पण किया गया। आरएन ठाकुर ने उपस्थित सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार प्रकट किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बीसी झा, अमूल्य वर्मा, सरिता वर्मा, अजीत कुमार, आशुतोष दुबे, बीके गुप्ता, आरएस राणा, सुमित, आदित्य, मनीष, किसलय, साजन, अमर, आशीष, अमन, बादल के साथ ही साथ छात्रा मोनिका, स्वाति, अर्पिता राज, काजल, चिंकी मधुकर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *