गंगा की उपधारा में डुबने से एक बालक की हुई मौत //Inquilabindia

गंगा की उपधारा में डुबने से एक बालक की हुई मौत //Inquilabindia

IMG 20220828 WA0122

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत के छोटी लगार गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी ननकु यादव के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार गंगा नदी की उपधारा में डुबने से मौत हो गई। वहीं इस खबर की पुष्टि लगार पंचायत के उपमुखिया कुंदन कुमार, जिला परिसद सदस्य जयप्रकाश यादव ने पुष्टि कर बताया कि उक्त बालक घर के गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी की उपधारा के समीप पास के कुछ बच्चे के साथ खेल रहा था, कि अचानक पैर फिसलने के कारण डुबकर हुई मौत।

वहीं इस घटना के बाद प्रशिक्षु दारोगा रोशन प्रसाद एवं एस.आई अरुण सिंह ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने घटना की जानकारी सीओ को देते हुए मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया। इधर बच्चे की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि लगार पंचायत के वार्ड नंबर 8 में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *