सुलतानगंज के शिबम चौधरी के तीन ठिकानों पर ईडी के आयकर विभाग द्वारा छापेमारी,36 घंटे बितने पर आयकर विभाग द्वारा कोई जानकारी. नहीं।

सुलतानगंज के शिबम चौधरी के तीन ठिकानों पर ईडी के आयकर विभाग द्वारा छापेमारी,36 घंटे बितने पर आयकर विभाग द्वारा कोई जानकारी. नहीं।

IMG 20220826 WA0085

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे ईडी के आयकर विभाग पटना के टीम ने शिबम चौधरी के तीन ठिकानों पर छापेमारी कि जा रही हैं।जो.अपर रोड स्थीत शिबम चौधरी ज्वेलर्स व्यवसायी के यहां 24 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजे से ही तीन ठिकानों पर छापेमारी किये जा रहे है।36 घंटे बित चुके हैं।लेकिन ईडी के आयकर विभाग के टीम ने अबतक मिडिया को कोई जानकारी नहीं दिये हैं।लेकिन ईडी के आयकर विभाग के द्वारा 36 घंटा बितने पर.भी सुलतानगंज मुंगेर मार्ग स्थीत शिबम चौधरी के ईट्ट भट्टा , सुलतानगंज तारपुर मार्ग स्थीत शिबम पेट्रोल पंप ,एंव सुलतानगंज भागलपुर मार्ग स्थीत अपर रोड शिबम चौधरी के अवास पर छापेमारी कि जा रही हैं।शहर में इसको लेकर बजार गर्म देखी जा रही है ।शहर के लोगों द्वारा शिबम चौधरी के इट्ट भट्टा पर हथियार एंव घरों मे भारी भरकम कैस रुपये बरामद कि बात बताई जा रही हैं।लेकिन अबतक आयकर विभाग के टीम ने मिडिया को इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा हैं।गौरतलब हैं कि शिबम चौधरी एक पुराने. ज्वेलर्स व्यवसायी हैं।इनके पास पुस्तैनी संपत्ति हैं।सुध पर पैसा लगकर एंव इट्ट भट्टा एंव पेट्रोल पंप व जमीन कि खरीद बिक्री करते हुयै बडे बिजनेस मैन शहर मे जाने जाते हैं।इसको लेकर शहर के कई लोग दुश्मनी के चलते ईडी के आयकर विभाग को गलत सुचना देकर प्रताडित करने कि बात शहर के लोगों चर्चा का विषय बना हुआ हैं।अब देखना यह हैं।ईडी के आयकर विभाग द्वारा रिपोर्ट मे क्या सच्चाई सामने आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *