नवगछिया। बुधवार की देर रात बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अरसंडीह गाँव मे छापेमारी कर सड़क किनारे प्लास्टिक के दो बोरे में लावारिश स्थिति में पड़ा एक ही ब्रांड का छोटा-बड़ा 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के दो बोरे से मून ब्रांड की 750 एमएल का 30 बोतल और 375 एमएल का 12 बोतल कुल 42 बोतल में 27 लीटर शराब जप्त की गई।
वही मामले को लेकर अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध बिहपुर थाने में मद्ध-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर पुलिस उस कारोबारी का पता करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस छापेमारी मे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अलावे पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, पीएसआई उमाशंकर एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।