श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड में दिन ब दिन बढ़ रही विवादित के अगली कड़ी में वृक्ष कटाई को लेकर दो पक्षों में हुई विवाद में चली अंधाधुंध गोली, जिसमें दो सगे भाई को घायल होने की मामला प्रकाश में आई है! जानकारी अनुसार परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव दियरा में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई विवाद में गोलियों की तरतराहत से गूंज उठा नयागांव दियरा इलाका। वहीं इस घटना में नया गांव सतखुट्टी निवासी बुलबुल सिंह उर्फ बबलू सिंह के दो पुत्र 26 वार्षिय साकेत कुमार और 24 वार्षिय अंकित कुमार को गोली लगी हैं, जिससे दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना घटित होने के बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया हैं।

वहीं इस मामले की पुष्टि मौजूद परबत्ता सीएचसी में कार्यरत मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने की हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने को लेकर सीएचसी परबत्ता से रेफर कर दिया गया हैं। वहीं इस घटना का मुख्य कारण बृक्ष काटने को लेकर विवाद बताया जा रहा हैं। इसके दौरान कई चक्र गोली चली । जबकि इस घटना में दो सगा भाई को गोली लगने का समाचार हैं। जख्मी की स्थिति गंभीर देखते हुए सीएचसी परबत्ता से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया ! वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि वे शहीद के कार्यक्रम में व्यस्त थे, दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली हैं, फिलहाल अब तक लिखित आवेदन नहीं मिली है, अद्यतन यदि लिखित आवेदन मिलती हैं तो संबंधित उचित कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि घटना का कारण सामने आया है कि वृक्ष काटने को लेकर उत्पन्न विवाद से घटना घटी हैं।
