12 हजार उर्दू, बंगला टीईटी अभ्यर्थियों के साथ बिहार सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : तनवीर अहमद

Screenshot 2022 0704 082109

नवगछिया। बिहार सरकार वर्तमान समय मे 12 हज़ार उर्दू, बंगला टीईटी उम्मीदवारों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा पास कर मैरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद फेल कर दिया गया। उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत 8 वर्षों से पूरे बिहार में अभ्यर्थियों के द्वारा धरना, रैली, भूख हड़ताल और प्रदर्शन जारी है।

जो विगत 8 वर्षों से अपनी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंगती है। रिज़ल्ट जारी करने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सरकारी वकील से 4 वर्ष पहले ही ओपिनियन मंगवा लिया था। उसके बाद डायरेक्टर साहब की ओर से भी पत्र जारी हुआ था। फिर भी अबतक रिजल्ट जारी नहीं हुआ। जो सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है। सरकार को चाहिए कि इसी लीगल ओपिनियन के आधार पर ही रिजल्ट दे। मुख्यमंत्री ने इन अभ्यर्थियों को खाना देकर छीना है। जबकि विपक्षी पार्टीयों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने भी इन अभ्यर्थियों की पीड़ा को सदन के पटल पर रखने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *